कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: माफी मांगें ममता बनर्जी, दें इस्तीफा… BJP नेता संबित पात्रा का बड़ा हमला
कोलकाता के दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना ने बंगाल की राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है. इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. दिल्ली में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने इस घटना को “राज्य प्रायोजित अपराध” बताया और आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी का संबंध टीएमसी की छात्र इकाई से है.
उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की. संबित पात्रा ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, हम ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण नहीं, बल्कि माफी और इस्तीफा मांग रहे हैं. अगर एक मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो उन्हें पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.