बिहार से E-Voting का आगाज, कैसे होती है ई-वोटिंग, कब डाला जा सकेगा वोट, कितना सुरक्षित
बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले इस राज्य ने एक नया इतिहास रच दिया है. पहली बार बिहार के जरिए निकाय चुनाव में मोबाइल आधारित ई-वोटिंग की सुविधा दी गई. इस तरह से बिहार मोबाइल फोन आधारित ई-वोटिंग व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. ई-वोटिंग के बारे में जानते हैं कि इसे कैसे और किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रक्रिया की शुरुआत सबसे पहले किस देश में हुई थी.
राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने इस उपलब्धि पर बताया कि ई-वोटिंग की अर्हता रखने वाले 70.20 फीसदी वोटर्स ने इस नई व्यवस्था का इस्तेमाल किया जबकि 54.63 फीसदी ने पोलिंग सेंटर पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया, “बिहार ने इतिहास रच दिया है. पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल की निवासी बिभा कुमारी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान मोबाइल फोन के जरिए वोट डालने वाली देश की पहली ई-वोटर बन गई हैं.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.