पेट्रोल-डीजल में पानी! एक्शन में MP सरकार, खाद्य मंत्री ने दिए सभी पेट्रोल पंपों की जांच के आदेश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल में पानी मिलाकर डाले जाने के मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए रतलाम स्थित ‘शक्ति फ्यूल पॉइंट’ के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस बीच राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की गहन जांच कराने के निर्देश दे दिए हैं.
गोविंद सिंह ने रतलाम में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को हर हाल में गुणवत्तायुक्त पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को ऑयल कंपनियों के साथ बैठक कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.