मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसून एक्टिव, दिल्ली-झारखंड में दो दिन का अलर्ट, उत्तराखंड-हिमाचल सहित 10 राज्यों का क्या है हाल?
रविवार, 29 जून को दिल्ली में मानसून ने एंट्री कर ली है. अब देशभर में मानसून एक्टिव हो गया है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. देश के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश हो रही है. दिल्ली में शनिवार से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. अब अगले दो दिन और मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में इस बार भी जून में ही मानसून पहुंच गया है. यह लगातार चौथी बार है, जब ऐसा हुआ है. इस साल मानसून के 8 जुलाई तक दिल्ली पहुंचने की संभावना थी. लेकिन 9 दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी. अब दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.