Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

अगले जन्म में कॉकरोच या चूहा बने तो…मौत से 10 महीने पहले शेफाली ने दूसरे जन्म पर कही थी ये बात

2

एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला इस दुनिया में नहीं रहीं. उनके जाने के बाद कई तरह की बातें हो रही हैं. कहा जा रहा है कि वो एंटी एजिंग दवाई ले रही थीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि शेफाली ने जवान दिखने के लिए कई तरह की सर्जरी भी करवाई थी. हालांकि एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने बताया कि वो स्किन डॉक्टर्स के पास जाती थीं. मगर उन्होंने ये बताने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने क्या क्या करवाया. इसी दौरान उन्होंने अगले जन्म के बारे में बात की थी.

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शेफाली ने कहा था कि जो लोग सुंदर दिखने के लिए सर्जरी या किसी और चीज़ का सहारा लेते हैं वो गलत नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि हर शख्स सुंदर दिखना चाहता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं. पॉडकास्ट के दौरान पारस पूछते हैं, “आप एस्थेटिशियन के पास जाती हैं? जो बोटॉक्स, फिलर्स, फेस सर्जरी करते हैं.” इस पर शेफाली कहती हैं, “प्लास्टिक सर्जन्स अलग हैं और स्किन डॉक्टर्स अलग हैं.” पारस पूछते हैं, “आपने क्या क्या कराया है?” तो शेफाली कहती हैं, “ये बताने वाली बात थोड़ी होती है.”

“इसमें बहुत दर्द होता है”

शेफाली ने कहा कि हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. आपकी हाइट कम होगी तो आप लंबा होने चाहेंगे. इसमें गलत क्या है. ये अंगूर खट्टे होने वाली बात है. उन्होंने कहा, “जो करा नहीं सकते. जिनके पास रास्ता नहीं है. जिनको समाज का बड़ा डर रहता है. उन्हें लगता है कि ये गलत है. ये गलत नहीं है. अगर आप प्रो (सबकुछ जानते हैं इसके बारे में) हैं. ये बहुत महंगा होता है. और इसमें बहुत दर्द होता है.”

अगले जन्म पर कही ये बात

शेफाली ने कहा था, “जो मन को अच्छा लगे वो करो. आपका इस जीवन में जन्म हुआ है, आप जो भी हैं. आप किस्मत वाले हैं. जो करना है करिए. अगले जन्म में क्या होगा अगर आप कॉकरोच बनकर पैदा हुए, क्या होगा अगर आप चूहा बनें. क्या करेंगे आप. आप पैदा हुए हैं और आप किस्मत के धनी भी हैं. तो आपको जो चीज़ें खुश करती हैं वो कीजिए. हां किसी का मन मत दुखाओ. पर आप खुद को बेहतर करने के लिए कुछ कर सकते हैं तो इसमें दिक्कत क्या है.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.