Sawan 2025: सावन शुरू होने से पहले घर में लाएं ये 4 शुभ चीजें, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा!
धर्म शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव को सावन का महीना बेहद प्रिय माना गया है. सावन से लेकर कार्तिक माह की एकादशी तक समस्त सृष्टि का संचालन देवों के देव महादेव करते हैं, क्योंकि इस दौरान जगत के पालनहार भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में सावन के महीने में करने वाले कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं. धार्मिक मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी दूर हो जाती है. अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो सावन शुरू होने से पहले कुछ शुभ चीजें घर ले आएं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.