दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पर बवाल, जानें भारत में किस-किसने किया समर्थन
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल विवाद गहराया हुआ है. ये विवाद तब शुरू हुआ जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजा, जिसमें दोसांझ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई, जिसमें उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करना भी शामिल है. उसने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर आपत्ति जताई. हालांकि दिलजीत के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आर पी सिंह समेत कई स्टार उतर आए हैं.
दिलजीत दोसांझ की फिल्म भारत के सिनेमाघरों में रिलीज नही हुई है, इसके बावजूद सीमा पार पाकिस्तान में जबरदस्त सफलता मिल रही है. 27 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होने वाली यह फिल्म पाकिस्तान के सिनेमाघरों में हाउसफुल जा रही है. इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है. दरअसल, पाकिस्तान स्थित थिएटर सिनेगोल्ड प्लेक्स ने फिल्म के लिए खचाखच भरे शो दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया और बाद में दिलजीत ने यूनिवर्सल सिनेमा से एक क्लिप रीपोस्ट की जिसमें दर्शकों के उत्साह को साफ देखा गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.