प्रदेश में अब मानसून का तांडव.. 5 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए ‘चेतावनी’ जारी
भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून की वजह से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बात करें पिछले 24 घंटो की तो अलीराजपुर, मंडला और कटनी जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। अलीराजपुर के काठीवाड़ा इलाके में में करीब 211mm बारिश दर्ज की गई है जबकि मंडला जिले में 131 मिली मीटर और कटनी के विजयराघोगढ़ एवं सिंगोड़ी में 110 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने का आंकड़ा सामने आया है।
जारी हुआ IMD का अलर्ट
आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने 26 से 28 जून तक कई जिलों में अति से अति बारिश की आशंका जाहिर की है। इनमें दमोह, रायसेन, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, नर्मदापुरम और सीधी जिले खासतौर पर शामिल है। इसके अलावा उज्जैन, जबलपुर भोपाल, इंदौर जैसे दूसरे जिलों में भी यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश की सम्भावना जताई गई है।
28 जून: 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
28 जून यानी आज शनिवार को ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, रीवा और सीधी में अतिवर्षा की आशंका है। IMD ने लोगों से जलस्रोतों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है। भारी बारिश के कारण बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.