MCD में भ्रष्टाचार: आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया शिक्षा विभाग में घोटाले का आरोप
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग ने भाजपा शासित MCD सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा की हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा भूमिका होती है. सरकार में रहते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार के बजट का 25/26% हिस्सा इसके लिए रहता था. हम MCD में भी इसी मंशा से आए थे कि शिक्षा को बेहतर करेंगे लेकिन कहते हैं ना कि लोग अगर शिक्षित हो गए तो अपने अधिकारों की बात करेंगे और भाजपा की राजनीति खत्म हो जाएगा. आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं सोचती.
अंकुश नारंग ने कहा, MCD में भाजपा के नेतृत्व में भ्रष्टाचार चल रहा है. एजूकेशन डिपार्टमेंट ने 4 जून 2025 को एक सर्कुलर जारी किया कि टीचर्स की सीनियरिटी की लिस्ट बना रहे हैं. 3 दशक में ऐसा पहली बार हो रहा है तो इन 3 दशकों तक MCD में सरकार किसकी थी? सर्कुलर के मुताबिक 1.1.1995 से 2002 तक की लिस्ट बना रहे हैं. प्रोविजनल लिस्ट पोर्टल पर डाल दी गई. जहां लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई. सुप्रीम कोर्ट भी यही कहता है कि जब से ज्वाइनिंग है तब से सीनियरिटी लगाई जाएगी. DoPT की लिस्ट है. कई ऐसे उदाहरण हैं, जहां पुरानी ज्वाइनिंग डेट वालों को लिस्ट में पीछे रखा गया और बाद वालों को बाद में.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.