मणिपुर: चुराचांदपुर में चार लोगों की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सोमवार (30 जून) अज्ञात बंदूकधारियों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मरने वालों में 60 साल की महिला भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक हमला चुराचांदपुर के मोंगजांग गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि पीड़ित जब एक कार में सफर कर रहे थे, इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे बंदूकधारियों उन पर हमला कर गोलियां बरसा दीं जिससे मौके पर भी उनकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हमला मोंगजांग गांव के पास हुआ जो चुराचांदपुर शहर से करीब सात किमी दूर है. चुराचांदपुर जिला मुख्यालय के एक अधिकारी का कहना है कि प्रतीत होता है कि चारों लोगों को नजदीक से गोली मारी गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मारे गए लोग कौन थे कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.