ससुर को भेजा बाहर, फिर बंद कमरे में 7 महीने की प्रेग्नेंट बहू से तांत्रिक ने किया गैंगरेप… गिरफ्तारी के बाद खुले पुराने चिट्ठे
बिहार के मुजफ्फरपुर में झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 25 साल की पीड़ित महिला 7 महीने की गर्भवती थी. घटना शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मडेरा गांव की है. कहा जा रहा कि महिला कि तबीयत कुछ खराब थी. अंधविश्वास के चलते महिला का ससुर उसे मधेरा गांव स्थित एक ओझा के पास झाड़-फूंक कराने ले गए थे.
तांत्रिक ने महिला के ससुर को बाहर बैठा दिया और महिला को अंदर ले गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. लोक-लाज और डर के चलते महिला ने किसी को यह बात नहीं बताई. दूसरी बार महिला कि तबीयत फिर खराब हुई तो परिवार वालों फिर से उसे तांत्रिक के पास ले गये. तांत्रिक ने फिर से ऐसा किया. तीसरी बार तबीयत बिगड़ने पर महिला को फिर से तांत्रिक के पास लाया गया तो आरोपी ने वही हरकत की. साथ ही आरोपी के दो अन्य साथियों ने भी महिला के साथ गैंगरेप किया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.