Local & National News in Hindi

ससुर को भेजा बाहर, फिर बंद कमरे में 7 महीने की प्रेग्नेंट बहू से तांत्रिक ने किया गैंगरेप… गिरफ्तारी के बाद खुले पुराने चिट्ठे

7

बिहार के मुजफ्फरपुर में झाड़-फूंक के नाम पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 25 साल की पीड़ित महिला 7 महीने की गर्भवती थी. घटना शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मडेरा गांव की है. कहा जा रहा कि महिला कि तबीयत कुछ खराब थी. अंधविश्वास के चलते महिला का ससुर उसे मधेरा गांव स्थित एक ओझा के पास झाड़-फूंक कराने ले गए थे.

तांत्रिक ने महिला के ससुर को बाहर बैठा दिया और महिला को अंदर ले गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. लोक-लाज और डर के चलते महिला ने किसी को यह बात नहीं बताई. दूसरी बार महिला कि तबीयत फिर खराब हुई तो परिवार वालों फिर से उसे तांत्रिक के पास ले गये. तांत्रिक ने फिर से ऐसा किया. तीसरी बार तबीयत बिगड़ने पर महिला को फिर से तांत्रिक के पास लाया गया तो आरोपी ने वही हरकत की. साथ ही आरोपी के दो अन्य साथियों ने भी महिला के साथ गैंगरेप किया.

इस बार महिला चुप नहीं रह सकी और उसने अपने परिजनों को उसके साथ हुई घटना के बारे में बता दिया. महिला पर आपबीती सुन परिवार के सदस्यों के पैरो तले जमीन खिसक गई. इस घटना के दौरान महिला कि हालत बिगड़ने लगी. महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी गई. परिजनों ने साथ ही शिवायपट्टी पुलिस स्टेशन को भी घटना को जानकारी दी गई. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी दोनों आरोपियों की तालश जारी है.

छापा मारकर किया गिरफ्तार

सिवाईपट्टी थाने की पुलिस ने झाड़-फूंक के बहाने सात माह की गर्भवती से दुष्कर्म के आरोपित ओझा (तांत्रिक) शिवशंकर साह को उसके घर मधयपुर से गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को उसके घर पर होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष गुनाह कबूल किया है.

पहले भी कर चुका है कई कांड

बताया जाता है कि इससे पहले भी झाड़-फूंक के नाम पर आरोपी तांत्रिक कई महिलाओं से गलत कर चुका है. लोकलाज के भय से महिलाओं के चुप रह जाने की वजह से आरोपित का मनोबल बढ़ता गया. कुछ महिलाओं ने मौके पर ही विरोध किया तो आरोपित के साथ मारपीट भी हुई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानेदार ने बताया कि महिला से दुष्कर्म की पुष्टि चिकित्सकों ने भी की है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.