
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार 5 नवंबर की शाम कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन पर आइसीसी टी20 विश्व कप में मुकाबला खेलने उतरेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार जीत के बाद अब स्काटलैंड के खिलाफ भी भारत बड़ी जीत की तलाश में उतरेगी। इस मैच से पहले टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है।
भारतीय टीम के लिए आगे के बचे दोनों मैच कमतर आंकी जा रही टीम स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ खेलना है। यह दोनों ही मैच टीम इंडिया के लिए अहम है क्योंकि यहां बड़ी जीत हासिल करके टीम सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रख सकता है। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में दो बदलाव किए थे। आर अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह शामिल किया गया था जबकि सूर्यकुमार ने इशान की जगह ली थी
– Aakash Chopra (@cricketaakash) 5 Nov 2021

आकाश ने स्काटलैंड के खिलाफ मैच से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर सुझाव दिया है। उन्होंने लिखा, “मैं आज के मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बादलाव देखना चाहूंगा। चाहर को शार्दुल की जगह आना चाहिए। अब जबकि हार्दिक ने गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है तो वह टीम के तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में स्काटलैंड के खिलाफ एक और स्पिन के विकल्प को टीम में शामिल किया जाना गलत नहीं होगा। आप क्या कहते हैं।”
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्म, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.