नेशनल हेराल्ड केस में ED की दलीलें पूरी, कल सोनिया-राहुल गांधी रखेंगे अपना पक्ष
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने अपनी दलीलें पूरी कर ली हैं. पूरे मामले की कल 2 बजकर 30 मिनट पर फिर से कोर्ट में सुनवाई होगी. कल शुक्रवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी के तरफ से कोर्ट के सामने दलील दी जाएगी. कोर्ट में ED की तरफ से Young Indian कंपनी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ED की तरफ से कोर्ट को ये बताया गया कि यह एक Young Indian का क्लासिक मामला है. Young Indian एक कागजी कंपनी है, जिसे केवल इस उद्देश्य से बनाया गया था कि AJL और उसकी संपत्तियों का अधिग्रहण किया जा सके. इसका अंतिम लाभ और नियंत्रण आरोपियों के पास ही रहे, यही योजना थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.