Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ का कहर, अब तक क्यों नहीं पहुंचीं सांसद कंगना रनौत? खुद बताई ये वजह

7

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बाढ़ का कहर पिछले तीन दिनों से जारी है. बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत और बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लगातार काम किये जा रहे हैं. लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है, लेकिन अब तक मंडी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर अब तक नहीं पहुंची हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में सवाल उठने लगे हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन प्रभावित लोग अब भी मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

इस बीच कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह मंडी नहीं पहुंच सकी हैं, क्योंकि उन्हें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सलाह दी है कि जब तक जिले में कनेक्टिविटी पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक वे मौके पर ना जाएं.

कंगना ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश में हर साल फ्लड से भारी नुकसान हो रहा है, जो बहुत ही दिल तोड़ने वाला है. मैंने बाढ़ से प्रभावित मंडी जिले के सराज और अन्य इलाकों में पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने मुझे सलाह दी कि जब तक कनेक्टिविटी बहाल नहीं हो जाती, तब तक मैं इंतजार करूं.”

क्यों नहीं पहुंचीं कंगना? खुद बताई वजह

उन्होंने बताया कि मंडी के डीसी (जिला उपायुक्त) ने बाढ़ के कहर के मद्देनजर इलाके में रेड अलर्ट जारी कर रखा है. जब उनकी ओर से मंजूरी मिलेगी तो वह प्रभावित इलाकों में जाएंगी. कंगना ने कहा, “मैं प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रही हूं और जल्द ही लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास करूंगी.”

हालांकि, जब मीडिया ने जयराम ठाकुर से कंगना की गैरमौजूदगी पर सवाल किया तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जयराम ने कहा, “हम उन लोगों के साथ हैं जो इस त्रासदी में साथ खड़े हैं. जिनकी चिंता नहीं है. उनके बार में वह कुछ भी नहीं कहेंगे.

कंगना को लेकर पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत की आपदा के वक्त क्षेत्र में अनुपस्थिति पर सवाल उठे हों. 2023 की बारिश के दौरान भी मंडी में भारी नुकसान हुआ था. उस दौरान भी कंगना पर प्रभावित क्षेत्रों में देर से पहुंचने के आरोप लगे थे. वर्तमान स्थिति में मंडी और सराज क्षेत्र में कई सड़कें और पुल बह चुके हैं, जिससे वहां पहुंचना मुश्किल हो गया है. प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्य चला रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.