Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

दिल्ली में है मिनी लद्दाख, बर्फ तो नहीं लेकिन वाइब फुल मिलेगी, जानिए कैसे पहुंचें

8

दिल्ली वासी हैं तो भी शायद आपने यहां का हर कोना एक्सप्लोर न किया हो और अगर आप किसी और जगह के रहने वाले हैं तब तो इस शहर को समझने में आपको थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, इसके लिए अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए. इससे न सिर्फ आप दिल्ली के रास्तों को बल्कि यहां के लोगों को भी समझ पाएंगे. दिलवालों की दिल्ली में कई ऐसी छुपी हुई खूबसूरत जगहें हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. यहां पर एक मिनी लद्दाख भी है. हां आपको पहाड़ों जैसी बर्फ की चादर देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन खूबसूरती और वाइब बिल्कुल लद्दाख वाली आएंगी. इसी वजह से ये जगह मिनी लद्दाख कहलाती है.

देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज कई टूरिस्ट पहुंचते हैं, जिनमें विदेशियों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा बहुत सारे लोग यहां प्रवासी हैं जो काम की तलाश, अपने सपनों को पूरान करने से लिए यहां का रुख करते हैं. वजह जो भी हो अगर आप इस शहर में हैं तो घूमना तो बनता ही है. चलिए जान लेते हैं कि कहां है मिनी लद्दाख.

दिल्ली का मिनी लद्दाख

अगर आप दिल्ली में मिनी लद्दाख देखना चाहते हैं तो आपको सिरोही झील विजिट करना चाहिए, जिसे पानीकोट लेक के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर सुकून के साथ प्राकृतिक वातावरण के बीच वक्त बिता सकते हैं. लोग इसके नजारों की तुलना पैंगोंग झील से भी करते हैं. मानसून में तो यहां आने का मजा दोगुना हो जाता है.

सुंदरता है कमाल

मिनी लद्दाख या फिर सिरोही झील का पानी काफी साफ है और नेचुरल ब्यूटी भी कमाल की है. ये छोटी सी प्राकृतिक झील हरियाली भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है. दिल्ली वासी यहां पर अपने वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं. फैमिली के साथ आप यहां पर पिकनिक मना सकते हैं.

कैसे पहुंचें सिरोही झील

सिरोही झील फरीदाबाद में पड़ती है और दिल्ली से आपको 1 से 2 घंटे यहां पर पहुंचने में लगेंगे. इसके लिए आपको NH48 बल्लभगढ़-सोहना हाईवे से होकर जाना होगा. यहां से सिरोही गांव की तरफ से गुजरते हुए झील तक पहुंचेंगे. आप अपनी गाड़ी से जा सकते हैं या फिर गांव में जाकर थोड़ा वॉक करके यहां पहुंच सकते हैं. झील के पास कैंपिंग और रॉक क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटी भी कर सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.