Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

दिल्ली के दक्षिणपुरी में घर में मिलीं 3 लाशें, दो थे भाई; मौत की वजह बनी पहेली

17

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार की सुबह घर से तीन युवकों की लाशें बरामद हुईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. एक अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को एक युवक का फोन आया कि उसका भाई मोबाइल नहीं उठा रहा है. उसे अनहोनी की आशंका है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची को घर अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद घर का दरवाजा खोला गया.

कमरे में चारों युवक बेसुध पड़े थे

पुलिस की टीम अंदर गई तो पहली मंजिल पर चार युवक बेहोश पड़े थे. तत्काल चारों को अस्पताल भेजा गया. इनमें से तीन युवकों की पहले ही मौत हो गई थी. एक अधिकारी के मुताबिक, जिस युवक ने पुलिस को कॉल किया था, उसका नाम इमरान है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में इमरान उर्फ ​​सलमान, मोहसिन और एक अन्य युवक शामिल हैं. वहीं, एक अब भी अस्पताल में भर्ती है. ये सभी एसी मैकेनिक के रूप में काम कर रहे थे. ये सभी वन बीएचके रूम सेट में रह रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पुलिस को कमरे के भीतर किसी प्रकार की जबरदस्ती, झगड़े या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की संभावना फिलहाल कम मानी जा रही है. पुलिस के अनुसार, कमरे के भीतर वेंटिलेशन का कोई प्रबंध नहीं था. संदेह जताया जा रहा है कि दम घुटने से उनकी मौत हुई हो सकती है.

पड़ोसियों ने बताया कि चारों युवक एसी मैकेनिक का काम करते थे और हाल ही में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. शुक्रवार की रात सभी ने एक साथ खाना खाया और फिर कमरे में सोने चले गए. किसी को अंदेशा नहीं था कि अगली सुबह इतनी भयावह होगी.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

फोरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की सहायता से जांच जारी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल पूरे इलाके में शोक का माहौल है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठेगा और यदि इसमें किसी की लापरवाही या अपराध शामिल है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.