Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

नहीं खुले बाजार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 20 पर FIR… भीलवाड़ा में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात?

16

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार शाम को कुछ ऐसा हुआ, जिससे सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. यहां जहाजपुर कस्बे में एक कार का संतुलन बिगड़ा और वो ठेले से जा टकराई. भीड़ ने फिर कार सवार हिंदू युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर धरना देने की तैयारी की जा रही है. वहीं, अब तक जहाजपुर के मुख्य बाजार भी नहीं खुले हैं. घटना के बाद देर रात छुटपुट पथराव की भी खबर है

मौके पर पहुंचे विधायक गोपीचंद मीणा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 16 नामजद व 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार टोंक के छावणी के रहने वाले वाले चार युवक सीताराम, सिकंदर, दिलखुश और दीपक कार से जहाजपुर आए थे. ड्राइविंग करने वाले सिकंदर कीर ने बताया कि वे सभी उसकी बहन के यहां एक कार्यक्रम में आए थे.

मुख्य बाजार से निकलने के दौरान उनकी कार एक ठेले से टकरा गई. इसके बाद ठेले वाले के साथ उनका विवाद हो गया. इसी दौरान वहां करीब 20 लोग जमा हो गए और मारपीट करने लगे. उन्होंने सीताराम को बाहर खींचकर सड़क पर गिरा दिया. हमले में सीताराम कीर (25) की मौत हो गई.

हाथ जोड़कर माफी भी मांगी

मृतक सीताराम के साथी ने बताया कि विवाद के बाद सीताराम ने ठेले वाले के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. उसने कहा था कि हम नुकसान की भरपाई कर देंगे, लेकिन फिर भी मारपीट की गई. इस दौरान भीड़ में लोगों ने हमारी कार की वायरिंग भी काट दी जिससे, घायल सीताराम को हम बाइक से ही हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस कार सवार अन्य तीन युवकों को थाने ले गई. यहां उन्हें डेढ़ घंटे तक बैठाकर रखा.

36 लोगों पर FIR दर्ज

डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. करीब 16 लोगों के खिलाफ नामजद व 20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी शरीफ पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार ठेला शरीफ का ही था. स्थिति को देखते हुए मौके पर 10 थानों की पुलिस तैनात है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.