Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज

32

एजबेस्टन में 58 सालों से अपनी पहली जीत के लिए तरस रही भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 536 रनों की जरूरत है. मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को इतिहास रचने के लिए सात विकेट चटकाने होंगे. ऐसे में टीम के तेज गेंदबाजों से उम्मीदें काफी बढ़ गई है. इस दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है, अगर मैच के पांचवें दिन बारिश होती है तो टीम इंडिया के उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा, जबकि इंग्लैंड को हार नहीं झेलनी पड़ेगी.

कैसा है एजबेस्टन का मौसम?

एक्यूवेदरकी रिपोर्ट के मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार 6 जुलाई को बर्मिंघम में 60 फीसद बारिश की संभावना जताई जा रही है. मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समय के अनुसार दोपहर बाद 3.30 बजे) शुरू होगा. इस दौरान सुबह 10 बजे 56 फीसद बारिश की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले सेशन का खेल प्रभावित हो सकता है.

इसका फायदा इंग्लैंड को मिल सकता है और उन्हें मैच ड्रॉ कराना थोड़ा आसान हो जाएगा. हालांकि बारिश के बाद सुबह 11 बजे के बाद धूप निकलने की कुछ संभावना है, लेकिन इंग्लैंड के मौसम का कुछ भरोसा नहीं सक सकते हैं. वहीं बर्मिंघम का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की उम्मीद है. ऐसे में खेल शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे.

इतिहास रच सकती है टीम इंडिया

एजबेस्टन टेस्ट मैच का पांचवां दिन ऐतिहासिक हो सकता है. इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को इसके लिए सात विकेट की दरकार है. कप्तान शुभमन गिल और उनकी टीम की नजरें जल्द से जल्द इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट कर सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर टिकी हैं. अगर टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीत जाती है तो वो 1967 के बाद पहली बार इस मैदान पर जीत दर्ज करेगी. पिछले 58 सालों में वो यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.

क्या है मैच का हाल?

इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए पांचवें दिन 90 ओवर में 536 रन बनाने होंगे. मेजबान टीम दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट खोकर 72 रन बना चुकी है. टीम के उप कप्तान ऑली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित कर दी थी. दूसरी पारी में भी कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 161 रनों की पारी खेली. पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.