‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की धमकी
महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों महाराष्ट्र में व्यापारियों से मराठी न बोल पाने की वजह से मारपीट की गई थी. जिस पर राज ठाकरे के ने कहा था कि पीटो लेकिन वीडियो मत बनाओ. राज ठाकरे के इस बयान के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया सामने आई है. निशिकांत दुबे ने कहा, महाराष्ट्र से बाहर आएं, तुमको पटक पटक के मारेंगे.
महाराष्ट्र में व्यापारियों के मराठी न बोल पाने के चलते उनके साथ मारपीट की घटनाए सामने आईं थी. विवाद व्यापारियों और MNS कार्यकर्ताओं से आगे निकलकर हिंदी भाषी और मराठी नेताओं तक पहुंच गया है. राज ठाकरे के वीडियो मत बनाओ वाले बयान पर निशिकांत दुबे ने जवाब देते हुए कहा अगर आप इतने बड़े ‘बॉस’ हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर निकलकर आएं, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में आएं, तुमको पटक पटक के मारेंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.