डीजीसीए की लापरवाही, एयरपोर्ट मोनोपॉली और किराया… सिविल एविएशन पर पीएसी की बैठक में इन मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा
सिविल एविएशन को लेकर मंगलवार को पीएसी (लोक लेखा समिति) की बैठक हुई. सूत्रों का कहना है कि इसमें जबरदस्त हंगामा हुआ. इसकी वजह रही डीजीसीए के अधिकारियों द्वारा पुराना प्रेजेंटेशन दिखाना. इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया तो अधिकारियों ने अपनी गलती मानी. बैठक में विपक्ष के सांसदों ने एयर इंडिया को हो रहे नुकसान और लगातार हो रहे है हादसों, तकनीक खराबियों, लेट-लतीफी को लेकर एयरलाइन कंपनी को जमकर घेरा.
इसके बाद और इंडिया के CEO ने दबी ज़ुबान माना कि जिस बुरे हालात में एयर इंडिया का अधिग्रहण टाटा ने किया वो आज भी संकट से उबर नहीं पाया है. विपक्ष के सांसदों ने एयर फेयर और पैसेंजर पर बढ़ रहे बोझ का मुद्दा भी उठाया. एक सांसद ने पूछा कि UDF (यूजर डेवलपमेंट फंड) के नाम यात्रियों से डीजीसीए अकेले 60 परसेंट पैसा ले रही है. जबकि एयरलाइन कंपनियों और इंटरनल सर्विस प्रोवाइडर (ISP) से कम चार्ज किया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.