आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर इंदिरापुरम, गाजियाबाद की एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई और अब इस खिलाड़ी ने उस मामले पर पहली बार जवाब दिया है. यश दयाल ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि जिस लड़की ने उनपर ये केस किया है उसने उनका आईफोन, लैपटॉप चुराया है. यही नहीं यश दयाल ने उसपर लाखों रुपये हड़पने का भी बड़ा आरोप लगाया. यश दयाल ने प्रयागराज पुलिस से एक्शन की मांग की है.
यश दयाल का यौन शोषण के आरोपों पर जवाब
यश दयाल ने यौन शोषण के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा है कि इस लड़की से उनकी बातचीत साल 2021 में इंस्टाग्राम पर हुई थी. इंस्टाग्राम पर ही उनकी बातचीत बढ़ी. यश दयाल ने आरोप लगाया कि उस लड़की ने अपने इलाज और परिजनों के इलाज के नाम पर उनसे लाखों रुपये लिए. लड़की ने वादा किया कि वो ये पैसा लौटा देगी लेकिन आजतक एक पैसा वापस नहीं दिया.यश दयाल ने उस लड़की पर आईफोन और लैपटॉप चुराने का भी आरोप लगाया है. 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने प्रयागराज के खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन में तीन पन्नों की शिकायत दी है. यश दयाल की मांग है कि उस लड़की पर जल्द से जल्द FIR दर्ज की जाए.
यश दयाल के खिलाफ दर्ज हो चुकी है FIR
बता दें यश दयाल के खिलाफ 7 जुलाई को FIR दर्ज हुई है. इंदिरापुरम में रहने वाली लड़की ने आरोप लगाया कि यश दयाल ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. उस लड़की का ये भी कहना है कि यश दयाल के परिवार को भी वो जानती है और उनसे कई बार मिली है. अब यश दयाल ने चोरी और रुपये लेने का आरोप लगाकर इस मामले को और पेचीदा बना दिया है. अब देखना ये है कि आगे क्या होता है?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.