हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 49 में लापरवाही की वजह से एक ग्राफिक डिजाइनर की जान चली गई. बारिश होने के बाद जगह-जगह वाटर लॉगिंग हुई है. इस दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आ गया. वहीं 25 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर करंट की चपेट में आ गया. जानकारी के मुताबिक, जब युवक बुधवार शाम करीब साढे 9 बजे जिम से बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहा था. उसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं गुरुग्राम के सेक्टर 49 में लापरवाही के चलते ग्राफिक डिजाइनर अक्षत जैन की मौत हो गई. दरअसल, बारिश बंद होने के बाद अक्षय अपने घर लौट रहा था, उसे क्या मालूम था कि स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आ रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.