Local & National News in Hindi

पंजाब विधानसभा की कार्यवाही शुरू

25

पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही के शुरू होते ही सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा, डॉ. रतन सिंह जग्गी, नायक सुरिंदर सिंह और लास नायक बलजीत सिंह शामिल थे। इन हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे सदन में 2 मिनट का मौन रखा गया।

गौरतलब है कि  मुख्यमंत्री मान ने आज दोपहर 2 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक के दौरान विधानसभा में पेश किए जाने वाले विधेयक और प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं और ये विधेयक और प्रस्ताव कल विधानसभा में पेश किए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब विधानसभा के सत्र के बीच में ही कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक आज दोपहर 2 बजे होने वाली है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.