राकेश बापट ने आते ही ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ की ये ‘रोमांटिक’ हरकत, रोने लगी शमिता शेट्टी, देखें वायरल वीडियो

नई दिल्लीl बिग बॉस 15 के आगामी एपिसोड में राकेश बापट और नेहा भसीन की घर में वाइल्डकार्ड प्रतियोगियों के तौर पर एंट्री हो रही हैl इसका हालिया प्रोमो जारी कर दिया गया हैl इसमें शमिता शेट्टी को राकेश बापट के आने पर खुशी व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़ते हैंl वहीं राकेश बापट शमिता शेट्टी के पीछे से आते हैं और उनके गाल पर किस कर लेते हैंl इसके चलते शमिता शेट्टी चौंक जाती हैंl हालांकि जैसे ही वह राकेश बापट को देखती हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता और वह रो पड़ती हैंl
शमिता शेट्टी और राकेश बापट की दोस्ती बिग बॉस ओटीटी के दौरान काफी लोकप्रिय हुई थीl दोनों काफी करीब आ गए थेl इसके चलते दोनों के अफेयर की भी बातें होने लगी थीl बिग बॉस के घर से निकलने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थीl अब एक बार फिर दोनों बिग बॉस 15 में साथ आए हैंl वहीं इन दोनों के साथ नेहा भसीन भी नजर आ रही हैl उनकी भी राकेश बापट के साथ वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैl इंस्टाग्राम पर शो के निर्माता ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें नेहा भसीन और राकेश बापट को वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के तौर पर घर में आते हुए देखा जा सकता हैl

नेहा शमिता शेट्टी को गले लगाती हैंl वहीं राकेश गोरिल्ला के तौर आकर शमिता को पीछे से पकड़ लेते हैंl राकेश शमिता से कहते है, ‘आई लव यूl’ करण कुंद्रा को नेहा हुए कहती है, ‘करण की शक्ल क्यों उतरी है हमें देख करl’
राकेश बापट ने बिग बॉस 15 में जाने से पहले एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि वह बिग बॉस 15 के बारे में क्या सोचते हैंl उन्होंने कहा, ‘प्यार.. इस शब्द में कितना अर्थ हैl मुझे दर्शकों से काफी प्यार मिला हैl काफी मैसेज आ रहे हैंl ट्वीट आ रहे हैंl बधाइयां आ रही हैl लोग सुझाते थे कि मुझे बिग बॉस के घर में वापस जाना चाहिएl शमिता भी वही है तो मैं उनके साथ अब रहना चाहता हूं।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.