पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी में रह रहे बंगाली भाषी प्रवासी मजदूरों के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने अपने फेसबुक फोस्ट में लिखा है कि कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों की पानी और बिजली की आपूर्ति अचानक बंद कर दी गई, जिससे उनके जीवन यापन पर गंभीर असर पड़ा है.
ममता बनर्जी ने लिखा कि मैं नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी से उत्पीड़न की चौंकाने वाली खबर सुनकर मैं बेहद परेशान हूं. यह बस्ती मुख्यतः बंगालियों की है जो शहर के असंगठित क्षेत्र का निर्माण करते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.