Local & National News in Hindi

सावन में शिव पर अर्पित कीजिए यह 10 चीजें, मिलेगा मनचाहा वरदान!

22

Sawan 2025: आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है. सावन का महीना शिव जी को समर्पित है. सावन में शिव की भक्ति का अपना ही महत्व है. इसका वर्णन हमें वेदों, पुराणों, और उपनिषदों में मिलता है.इस बार सावन 11 तारीख से शुरू हो रहा है और सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है. इस महीने में महादेव की विभिन्न तरीके से पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किये जाते हैं.

शिव पुराण में शिव की महिमा का और सावन के महत्व का वर्णन बखूबी किया गया है. शिव ऐसे देवता है जो सच्चे मन से की गई आराधना से शीघ्र अति शीध्र प्रसन्न हो जाते हैं और मनचाहा वर दे देते हैं. भगवान शंकर औघड़ दानी हैं. भोग विलास से इतर भगवान शिव एक तपस्वी हैं. साधारण सी चीजें शिव को पसंद हैं. क्या है जो शिव को अति प्रिय है और जिसे अर्पित करने से शिव अपने भक्तों की मनोकामना पूरी कर देते हैं. शिव को अलग-अलग चीजें चढ़ाने के अलग-अलग लाभ हैं तो चलिए जानते हैं कौन सी चीज चढ़ाने से क्या फल मिलता है और कौन सी वह 10 जरूरी चीजें हैं जो सावन में शिव को अर्पित करनी ही चाहिए.

शिवलिंग पर चढ़ाने जाने वाले 10 पदार्थ और उनसे मिलने वाले फल किस प्रकार है जान लेते हैं

  1. जल- शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है. आचरण स्नेही होता है.
  2. दुग्ध/दूध- शिवलिंग को दूध चढ़ाने से हमें उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मिलता है.
  3. दही-भगवान शंकर को दही से स्नान कराने से स्वभाव में गंभीरता आती है
  4. शक्कर- शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है
  5. शहद-भगवान को शहद अर्पण करने से हमारी वाणी में मधुरता आती है.
  6. घी/घृत-शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शक्ति में वृद्धि होती है.
  7. इत्र- शिव को इत्र अर्पित करने से विचारों में शुद्धि आती है
  8. चंदन- शिवजी को चंदन लगाने से मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है.
  9. भांग- महादेव को भांग अति प्रिय है….भांग चढ़ाने से विकार और बुराइयां का अंत होता है.
  10. केशर- भोलेनाथ को केशर अर्पित करने से सौम्यता मिलती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.