Local & National News in Hindi

महाराष्ट्र में भीषण हादसा: सीमेंट कंटेनर पलटने से कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत

34

देश में मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. बीते दिन महाराष्ट्र के इगतपुरी में भीषण हादसा सामने आया है. यहां सीमेंट कंटेनर पलटने से कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई. हादसा इगतपुरी के पास मुंढेगाव फाटे के समीप हुआ, जहां सीमेंट पाउडर से भरा एक भारी कंटेनर एक इको कार पर पलट गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कंटेनर के नीचे दबकर इको गाड़ी कई मीटर तक घिसटती चली गई. गाड़ी में सवार दो महिलाएं और दो पुरुष कुल चार श्रद्धालु मौके पर ही दम तोड़ बैठे.

मृतक गुरुपौर्णिमा दर्शन के लिए रामदास बाबा के मठ (इगतपुरी) आए थे और मुंबई लौटते समय यह हादसा हुआ. सभी मृतक चार बंगला, अंधेरी (मुंबई) के रहने वाले थे. इगतपुरी हादसे में जान गंवाने वालों में दत्ता आम्रे, नित्यानंद सावंत, विद्या सावंत, मीना सावंत हैं. इन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई.

क्रेन की मदद से निकाले गए शव

हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर घोटी पुलिस, महामार्ग सुरक्षा दल और टोल नाके की टीम तुरंत पहुंची. क्रेन की मदद से कंटेनर को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया. हादसे के कारण महामार्ग पर कुछ समय के लिए भीषण ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया. इस हादसे ने श्रद्धालु परिवारों में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि नासिक-मुंबई महामार्ग पर भारी वाहन और तेज रफ्तार के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर सुरक्षा के कड़े उपाय करने की मांग की है. हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से नष्ट हो गई. जब क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया तो वह ऊपर से नीचे की ओर पूरी तरह से दब चुकी थी. इस हालात में कार में सवार लोगों का बच पाना काफी मुश्किल था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.