Local & National News in Hindi

हेड कांस्टेबल के साथ युवकों ने की मारपीट, विवाद होते देख गाड़ी रोक पहुंचे थे बीच बचाव करने..वीडियो वायरल

30

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में विवाद की सूचना पर पहुंचे हेड कांस्टेबल के साथ युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत देखने हेड कांस्टेबल गया था। रास्ते में युवकों का झगड़ा होता देख पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकी और बीच बचाव का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान युवकों ने हेड कांस्टेबल को ही शिकार बना डाला।

 फिलहाल पुलिस ने हेड कांस्टेबल की शिकायत पर मारपीट करने वाले युवकों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। युवकों के झगड़े का वीडियो भी सामने आया है। द्वारकापुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इसके पहले भी राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शराबी युवकों द्वारा एक हेड कांस्टेबल का नाम देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया था। पुलिसकर्मी का कसूर ये था कि, उसने रेलवे स्टेशन परिसर में शराबी युवकों को शराबखोरी करने से मना किया था।

आरोप यह था कि, रेलवे स्टेशन परिसर में कार में शराब पी रहे युवकों ने जीआरपी हेड कांस्टेबल के बेच पर उसका नाम देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है। यही नहीं हमलावरों ने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसपर कांग्रेस ने सवाल खड़े करने शुरु कर दिए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.