जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से होकर यात्री अमरनाथ जा रहे हैं. यहां से श्रद्धालु बसों से सवार होकर अमरनाथ यात्रा के लिए बढ़ रहे हैं. आज कुलगाम के खुदवानी इलाके में अमरनाथ यात्रा के काफिले की कई बसों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं.
यह पूरा हादसा टैचलू क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की बसें आपस में टकरा गईं. वहीं हादसे के बाद घायल तीर्थयात्रियों को तुरंत पास के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) भेज दिया गया.
हालांकि घायल श्रद्धालुओं में से किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. कई बसों के आगे का कांच टूट गया. घायल यात्रियों को अस्पताल भेज कर बाकी बचे यात्रियों को दूसरे वाहनों में शिफ्ट किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही कुलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले भी हो चुका है हादसा
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के दो बाद ही 5 जुलाई को भी 3 बसों की टक्कर हुई थी. इस हादसे में 36 यात्री घायल हुए थे. उस दौरान एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण टक्कर हुई थी.
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यात्रा
यात्रा की औपचारिक शुरुआत 3 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की थी. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बीच अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. जम्मू शहर में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं. अमरनाथ यात्रा के पूरे रूट की निगरानी सुरक्षाबलों की तरफ से की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.