जालंधर : ई.एस.आई.सी ने कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है जिसमें 1 से 31 दिसंबर तक गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी पंजीकरण करवा सकते हैं। इस संबंध में ई.एस.आई., उप क्षेत्रीय कार्यालय, जालंधर के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार यादव ने बताया कि यह योजना अपंजीकृत नियोक्ताओं और कर्मचारियों को अनुबंध और अस्थायी कर्मचारियों सहित पिछले बकाए की मांग या निरीक्षण का सामना किए बिना नामांकन करने का एकमुश्त अवसर प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि नियोक्ता ई.एस.आई.सी. पोर्टल, ई.एम.आई. सुविधा और एम.सी.ए. पोर्टल के माध्यम से अपनी इकाइयों और कर्मचारियों को डिजिटल रूप से पंजीकृत कर सकते हैं। पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम छूटे हुए प्राइवेट संस्थानों के श्रमिकों को ई.एस.आई. के दायरे में लाकर सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि ई.एस.आई. में कमचारियों के दावों का निपटारा भी समयबद्ध किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.