उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के आदर्श नगर हबुडा बस्ती क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आठ महीने की गर्भवती महिला यामनी को उसके ही पति ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. दरअसल, महिला ने अपने पति को शराब पीने से रोका था और पहले एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे उसने वापस लेने से मना कर दिया था. इस बात से गुस्साए पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई.
पीड़ित महिला का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की शादी आठ महीने पहले एक प्रेम संबंध के बाद हुई थी. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद से ही रिश्ते में दरार आने लगी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.