Local & National News in Hindi

आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA

31

उत्तर प्रदेश के बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वो SDM बबेरू को लपेटते नजर आ रहे हैं. विधायक ने फोन पर SDM को धमकी देते हुए कहा कि मनमानी करोगे तो आकर तुम्हें ठीक कर देंगे. जिसे जो बताना है बता देना. वहीं SDM रजत वर्मा का कहना है कि उनके साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है.

पूरा मामला बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सहकारी समिति से सामने आया है. जहां दिव्यांग बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे के घर पर बुलडोजर चला दिया गया. दावा किया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के दबाव में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. अब इस मामले में विधायक के सामने आने से विवाद गहरा गया है. विधायक प्रकाश द्विवेदी और एसडीएम रजत वर्मा आमने-सामने आ गए.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक बांदा में विकलांग बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे का घर SDM रजत वर्मा ने 4 जेसीबी से गिरवा दिया. दावा किया जा रहा हा कि कार्यकर्ता के घर पर बिना नोटिस यह एक्शन लिया गया. इस मामले में पीड़ित राजेंद्र पांडे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के पास पहुंचा. उन्होंने विधायक को बताया कि SDM ने चार-चार जेसीबी लगाकर उनके घर को अचानक गिरा दिया. मकान गिराए जाने से पहले उन्हें कोई नोटिस दिया गया. उनका कहना है कि बिना किसी कानूनी सूचना के उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया.

पीड़ित राजेंद्र पांडे का आरोप

पीड़ित राजेंद्र पांडे का कहना है कि बीजेपी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की शह पर यह कार्रवाई हुई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इनकी नजर हमारी जमीन पर है. जिसके बाद विधायक प्रकाश द्विवेदी गुस्से में आ गए. उन्होंने बबेरू SDM रजत वर्मा को फोन किया और पीड़ित का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने SDM को धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि वो गलत आरोप नहीं लगा रहे हैं सच बात कह रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हम एक बार अनुरोध करेंगे. अगर इसके बाद भी आप मनमानी करेंगे तो हम आकर के ठीक कर देंगे.

विधायक ने SDM को किया फोन

विधायक ने SDM से ये भी कहा कि आप सरकार की मंशा से अनुरूप काम करिए. मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि जिसकी शह पर आपने ये कार्रवाई की है वो सभी नपेंगे. विधायक ने बिना नोटिस दिए दिव्यांग के घर पर बुलडोजर चलाने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कागज चेक करने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने सवाल किया कि बुलडोजर चलाने से पहले आप नोटिस देंगे कि नहीं देंगे?. बिना नोटिस आपने घर गिरा दिया. उन्होंने कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कार्य पद्धति में बदलाव लाइए.वहीं इस मामले को लेकर बबेरू SDM रजत वर्मा का कहना है कि सहकारी समिति के द्वारा हमसे शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस की डिमांड की गई थी. हमने मजिस्ट्रेट और पुलिस दे दी. इसके बाद बवाल होने की संभावना थी तो वो खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि जमीन सहकारी समिति की है. कार्रवाई भी उनके विभाग ने की है. SDM ने कहा कि मुझे विधायक द्वारा फटकार लगाई गई है. मेरे साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.