इंदौर। सावन मास की शुरुआत होते ही देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), मुंबई, मेरठ और देहरादून सहित कई शहरों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। भक्त भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही कतार में लगे हैं।
प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और CCTV की निगरानी भी की जा रही है।
अगर आप भी सावन के पहले सोमवार पर भोलेनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, तो हम इस खबर में वीडियो के माध्यम से आपको घर बैठे दर्शन कराने जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.