जवान का पेट फाड़ कर किया था बम प्लांट… कैसे पकड़ा गया नक्सली योगेंद्र? कुख्यात पवन गंझू भी दबोचा गया
झारखंड में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के एक कर्मचारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस धमकी के पीछे भाकपा (माओवादी) के कोयल-शंख जोन कमेटी का नाम सामने आया था. अब पुलिस ने इस मामले में चार कुख्य़ात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों में योगेंद्र गंझू उर्फ पवन गंझू भी शामिल है, जोकि बेहद ही खतरनाक है. इसने एक जवान की शहादत के बाद उसका पेट फाड़ दिया था और बम प्लांट कर दिया था.
नक्सलियों को गिरफ्तार करने के लिए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया था. गुप्त सूचना के आधार पर खलारी थाना क्षेत्र के बक्सी बंगला चट्टी नदी इलाके में की गई घेराबंदी के दौरान चार कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें योगेंद्र गंझू उर्फ पवन गंझू, मुकेश गंझू, राजकुमार नाहक और मनु गंझू शामिल हैं. इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गईं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.