Local & National News in Hindi

एक तसला और फोटो नहीं आई…फोटो के चक्कर में गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब! वीडियो वायरल

20

सिवनी : सेल्फी के चक्कर में कई बार ऐसे हादसे कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो फजीहत की वजह बन जाते हैं। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए ऐसे हादसों से हमारी जान पर भी बन जाती है। एक ऐसा ही हादसा मध्य प्रदेश के सिवनी से सामने आया है। जहां एक डॉक्टर साहब गड्ढे में गिर गए। डॉक्टर साहब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में

वीडियो में सिवनी के डॉक्टर प्रफुल श्रीवास्तव हाथ में तसला लेकर वहां चल रहे काम में मदद करवा रहे हैं। जो फोटो खींचाने के चक्कर में बिल्डिंग मटेरियल सहित गड्ढे में गिर गए। वीडियो के शुरु में वे एक तसले से कुछ मटेरियल गड्ढे में फेंकते है और कहते हैं कि एक तसला और फोटो नहीं आई…इतना कहते ही डॉक्टर साहब और तसला सहित गड्ढे में गिर जाते हैं। वीडियो देखकर जान पड़ता है कि डॉक्टर साहब को गंभीर चोट भी आई होगी। फिलहाल लोग उनका वीडियो जमकर वायरल कर रहे हैं और तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.