गलत दिशा में जांच, आपको डिक्शनरी की जरूरत- प्रोफेसर अली के FB पोस्ट की जांच करने वाली SIT से बोला SC
सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कमेंट करने के आरोप में गिरफ्तार अशोका यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर मोहम्मद अमिर अहमद उर्फ अली खान महमूदाबाद के मामले में हरियाणा एसआईटी की जांच पर सवाल उठाया और कहा कि यह गलत दिशा में जा रही है.
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने एक सीनियर पुलिस अधिकारी की अगुवाई वाली हरियाणा एसआईटी से कहा कि वह प्रोफसर महमूदाबाद के खिलाफ उनके विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दर्ज 2 एफआईआर तक ही सीमित रहे. साथ ही कोर्ट ने एसआईटी से यह सवाल भी किया कि प्रोफेसर के पोस्ट की जांच गलत दिशा में क्यों है?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.