Local & National News in Hindi

सॉस की बोतल में फंगस, शॉप में गंदगी… यहां सील हो गया Dominos का आउटलेट

37

आज के समय में लोगों में जंक फ़ूड खाने का बहुत क्रेज़ हो गया है. हालांकि, यह खाना आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. खासकर जब यह खाना हाइजीनिक न हो, तो आप इसके कारण तुरंत बीमार पड़ सकते हैं. गुजरात के अहमदाबाद के घाटलोडिया स्थित मशहूर पिज़्ज़ा यूनिट डोमिनोज़ में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने इस यूनिट को सील कर दिया है.

घाटलोडिया क्षेत्र के कलासागर शॉपिंग सेंटर में डोमिनोज़ की एक आउटलेट है. अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि यहां साफ-सफाई के मानकों का गंभीर उल्लंघन किया जा रहा है. शिकायत में यह भी बताया गया कि टेबल पर रखी सॉस की बोतलों में फंगस जमा हुआ था और उसका स्वाद भी बदला हुआ लग रहा था.

स्टाफ की स्वच्छता भी सवालों के घेरे में

इस शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया. जांच के दौरान यूनिट में कई गड़बड़ियां पाई गईं. खाना बनाने और परोसने के स्थान पर साफ-सफाई का अभाव था, वहीं स्टाफ की स्वच्छता भी सवालों के घेरे में रही. खाद्य सामग्री खुले में रखी गई थी और कई स्थानों पर कीड़े-मकोड़े देखे गए.

डोमिनोज़ के आउटलेट को किया गया सील

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह यूनिट खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रही थी. ग्राहक जिस स्तर की गुणवत्ता की उम्मीद करते हैं, वह यहां पूरी तरह नदारद थी. ऐसे में, जनस्वास्थ्य को देखते हुए इस डोमिनोज़ आउटलेट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस आउटलेट को दोबारा कब तक खोला जाएगा, लेकिन निगम की ओर से चेतावनी दी गई है कि भविष्य में किसी भी ब्रांड या रेस्त्रां द्वारा स्वास्थ्य मानकों की अनदेखी की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है. उपभोक्ता साफ-सफाई को लेकर और अधिक सख्ती की मांग कर रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.