भारत-चीन सीमा पर सेना की पहुंच और रसद आपूर्ति को मजबूत करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. सूत्रों के मुताबिक रणनीतिक दृष्टि से अहम डेपसांग और दौलत बेग ओल्डी (DBO) को जोड़ने वाला नया वैकल्पिक मार्ग नवंबर 2026 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा.
लेह से सियाचिन बेस कैंप की तरफ जाने वाले रास्ते पर नुब्रा घाटी के ससोमा से निकले इस नए रोड प्रोजेक्ट से भारतीय सेना को चीन सीमा तक तेजी से पहुंच बनाने में मदद मिलेगी. नया मार्ग मौजूदा डर्बुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी (DSDBO) रोड के समानांतर बनेगा और इसका अलाइनमेंट ससोमा-सासेर ला-सासेर ब्रांगसा-गप्शन-DBO तक होगा. करीब 130 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 40 टन भार क्षमता के 9 पुल भी बनाए जा रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.