Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
फिर फिसले सोने के भाव, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें Voter ID Card, ये है प्रोसेस साधुओं की जन्माष्टमी और गृहस्थों की जन्माष्टमी में क्या अंतर है? महिला ने 6 महीने में घटाया 13kg वजन, बस किए ये 3 काम पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में डिलीवरी बॉय की मौत पर भड़की भीड़, पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाकर... झांसी में कुएं के अंदर मिली लड़की की सिर कटी लाश, दो बोरियों में डले थे बॉडी पार्ट्स… बदबू आने से खु... किश्तवाड़ के पाडर में फिर से फटा बादल, दहशत में गांव वाले, अलर्ट मोड पर प्रशासन दिल्ली में बाइक और कार पर गिरा पेड़, बाप-बेटी घायल… जलभराव और जाम से त्राहिमाम! अगले दो दिनों तक भार... प्रयागराज की वो इमारत… जहां मौजूद है 4 हजार से अधिक शहीदों की शौर्य गाथा बाथरूम में बहू को टुकुर-टुकुर निहारता था, फिर एक दिन… ससुर की घिनौनी करतूत का भंडाफोड़

अचानक घर में घुस आया सिरफिरा युवक, लड़की से हुई बहस… फिर घोंप दिया चाकू

19

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से जानलेवा हमला किया. इस हमले में युवती की मौत हो गई. आरोपी युवक अभी फरार है. लड़की के घर वालों का कहना है कि वो उस लड़के को नहीं जानते. फिलहाल आरोपी फरार है. उसकी तलाश जारी है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर का है. जानकारी के अनुसार, यहां अचलगंज थाना क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव का रहने वाला 24 साल का दिलीप 22 साल की प्रीति से मिलने उसके घर गया था. आदर्श नगर पहुंचकर दिलीप जब लड़की से बात कर रहा था. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. तभी अचानक दिलीप ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. फिर मौके से फरार हो गया.

प्रीति की चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़कर उसके पास पहुंचे. फिर आनन-फानन में घायल लड़की को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया.

परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे

अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को रेफर कर दिया गया. रेफर होने के करीब 2 घंटे बाद लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक लड़की के परिजन कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. परिजन सीमा ने बताया कि आरोपी युवक को नहीं जानते हैं, न ही उसका नाम जानती हूं. फिलहाल परिजन इस मामले में अभी कुछ भी खुलकर बताने से बच रहे हैं.

लड़की ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इस पूरे मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि अचलगंज निवासी दिलीप सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की रहने वाली लड़की से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान उसने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. घायल लड़की को इलाज के लिए कानपुर हैलेट रेफर कर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.