उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 8 मई 2025 को एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का बेल 407 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसके बाद अब विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है. चॉपर की ब्लेड केबल से टकराई थी. इस दुर्घटना में पायलट समेत छह लोगों की मौत हो गई थी, और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था. हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना उत्तराकाशी में गंगनानी के पास हुई थी. ये हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा था.
विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड ओवरहेड केबल से टकरा गया था, जिसके बाद हेलिकॉप्टर पहाड़ी से नीचे गिर गया. 250 फीट गहरी खाई में एक पेड़ से टकराकर रुक गया. इस हादसे के मूल कारण का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई पर काम किया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.