अलास्का और ताजिकिस्तान में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक ताजिकिस्तान में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. बयान के अनुसार, भूकंप 23 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, जिससे यह आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील है. वहीं अलास्का में भी 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. बयान के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 48 किलोमीटर की गहराई में था.
सोमवार तड़के भारत के जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. इस बीच, रविवार रात, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में रात 10:59 बजे 3.4 तीव्रता का एक और कम तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. एनसीएस के बयान के अनुसार, भूकंप की गहराई 5 किमी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.