दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने ईडी पर तीखी टिप्पणी करते हुए पूछा कि क्यों ईडी राजनीतिक हथियार बन रही है, क्यों राजनीतिक लड़ाई के लिए ED का प्रयोग हो रहा है?
आतिशी ने आगे कहा कि ईडी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी को समन किया था, जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिसके बाद ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की है. आतिशी ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है. अरविंद केजरीवाल के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दुर्भावना के तहत कार्रवाई हो रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.