Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ईरान ने इराक के साथ कौन सी डील कर ली है, जिससे अमेरिका को लगी मिर्ची फिर फिसले सोने के भाव, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें Voter ID Card, ये है प्रोसेस साधुओं की जन्माष्टमी और गृहस्थों की जन्माष्टमी में क्या अंतर है? महिला ने 6 महीने में घटाया 13kg वजन, बस किए ये 3 काम पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में डिलीवरी बॉय की मौत पर भड़की भीड़, पुलिस ने आंसू गैस के गोले चलाकर... झांसी में कुएं के अंदर मिली लड़की की सिर कटी लाश, दो बोरियों में डले थे बॉडी पार्ट्स… बदबू आने से खु... किश्तवाड़ के पाडर में फिर से फटा बादल, दहशत में गांव वाले, अलर्ट मोड पर प्रशासन दिल्ली में बाइक और कार पर गिरा पेड़, बाप-बेटी घायल… जलभराव और जाम से त्राहिमाम! अगले दो दिनों तक भार... प्रयागराज की वो इमारत… जहां मौजूद है 4 हजार से अधिक शहीदों की शौर्य गाथा

राजस्थान: खाटूश्याम का दर्शन करके लौट रहे थे चार लोग, आमने-सामने भिड़ी कारें… 5 की मौत; कटर से काटकर निकाली लाशें

22

राजस्थान के बीकानेर से बीती रात को दो कारों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के सिखवाल उपवन के पास का है. यहां सोमवार की देर रात को दो कारों की इस भिड़ंत में दोनो कारे चकनाचूर हो गयी. इस दिल दहला देने वाले हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है.

हादसा इतना भीषण था कि गाडिय़ों में फंसे घायलों को निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को डेडबॉडी सड़क पर बिखरी मिलीं. जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

हादसे में 5 की मौत

बताया जा रहा एक कार सवार जिसमें 4 लोग मौजूद थे खाटूश्याम से दर्शन कर लौट रहे थे. उन सभी की मौत हो गई है. आसपास के लोगों के अनुसार एक्सीडेंट में दोनों कार पूरी तरह चकनाचूर हो गईं. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि घटना के दौरान कार ने मौजूद लोग कांच तोड़ते हुए सड़क पर आ गिरे. उन्होंने बताया कि कारों में फंसी डेडबॉडी निकालने के लिए गाडिय़ों को काटना पड़ा. एक शव इतनी बुरी तरह फंसा था कि उसे बाहर निकालने में करीब एक घंटे का समय लग गया.

खाटूश्याम दर्शन कर लौटे थे कार सवार

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों को एक-दो बॉडी सड़क पर मिली. कुछ घायल भी सड़क पर गिरे मिले. एक कार में सवार अभय सिंह पुरा निवासी करण,दिनेश़,मदन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, बिग्गा निवासी मनोज की बीकानेर ले जाते समय मौत हो गई. ये सभी लोग खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने गए थे. वहीं, दुसरी कार में बैठे नापासर निवासी सुरेन्द्र कुमार ने भी हादसे में दम तोड़ दिया. इसी कार में सवार नापासर निवासी संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेन्द्र, लालचंद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.