Local & National News in Hindi

मानसून में पिंपल्स नहीं करेंगे परेशान, हफ्ते में दो बार लगाएं ये एंटीबैक्टीरियल फेस पैक

21

मानसून का मौसम गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन इस दौरान वातावरण में नमी की वजह से बैक्टीरिया बढ़ जाते हैं, इसलिए सेहत के साथ बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं. इस मौसम में पिंपल्स (मुंहासे) की समस्या कई लोगों को परेशान करती है. जब हवा में नमी ज्यादा बढ़ जाती है, तो त्वचा से ज्यादा तेल (ऑयल) निकलने लगता है और यह पसीने और गंदगी के साथ मिलता है तो पोर्स बंद हो जाते हैं जिससे पिंपल्स के साथ ही ब्लैकहेड्स होने लगते हैं. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण वातावरण में बढ़ी हुई नमी (ह्यूमिडिटी) की वजह से स्किन में होने वाला एक्स्ट्रा सीबम का प्रोडक्शन के साथ ही बैक्टीरिया होते हैं. इस दौरान छोटी-छोटी सावधानियों को बरतने के साथ ही एंटीबैक्टीरियल फेस पैक अगर हफ्ते में दो बार लगाया जाए तो आप पिंपल्स की समस्या से बचे रह सकते हैं.

मानसून में पिंपल्स या फिर त्वचा से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होने की दूसरी वजह यह भी होती है कि बारिश का पानी अक्सर गंदा और प्रदूषित होता है और जब यह त्वचा के संपर्क में आता है तो बैक्टीरिया त्वचा पर संक्रमण फैला सकते हैं. कई बार लोग गीले चेहरे को बार-बार हाथ से छूते हैं या त्वचा को सही से सुखाते नहीं हैं. इससे भी मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है. चलिए जान लेते हैं नेचुरल एंटीबैक्टीरियल फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका.

ऐसे बनाएं एंटीबैक्टीरियल फेस पैक

बारिश में पिंपल्स से बचे रहने या फिर इससे छुटकारा पाने के लिए नीम का फेस पैक सबसे बेहतरीन होता है. इसके लिए नीम की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लें. एक बाउल लेकर उसमें मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच, चंदन पाउडर एक चम्मच और इतना ही नीम की पत्तियों का पाउडर एड करें. इसमें एक से दो चुटकी हल्दी एड करें और गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.

ये होंगे इस फेस पैक के फायदे

चंदन और मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन को हील करने के साथ ही कूलिंग इफेक्ट देंगे तो वहीं नीम संक्रमण को रोकने के लिए एक बेहतरीन नेचुरल दवा है. इसके अलावा गुलाब जल आपकी त्वचा को फ्रेश रखेगा और हल्दी भी पिंपल्स को कम करने में हेल्प करती है. ये फेस पैक त्वचा को चमकदार बनाने के साथ स्किन टोन भी सुधारने में हेल्प फुल होता है.

इस तरह लगाएं फेस पैक

तैयार किए गए पेस्ट के अपने पूरे चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी अप्लाई करें. इसे कम से कम तब तक लगाए रखें कि ये 90 प्रतिशत तक न सूख जाए. इसके बाद हाथों में थोड़ा सा पानी लेकर अपने चेहरे पर थपथपाएं और हल्के हाथों से फेस पैक को क्लीन कर लें. इसके लिए गीले स्पंज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसे हफ्ते में दो बार अपने फेस पर अप्लाई करना चाहिए. ध्यान रखें कि जब फेस पैक चेहरे पर सूख रहा हो तो ज्यादा बात करने या फिर मुस्कुराने और हंसने से बचें, नहीं तो त्वचा में खिंचाव आ सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

  • मानसून में पिंपल्स से बचाव के लिए हैवी ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट का यूज न करें.
  • लाइट फेस वॉश और जेल बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट समर और मानसून सीजन में परफेक्ट रहते हैं.
  • फेस को दिन में दो बार वॉश करने के साथ ही दिन में एक बार क्लीन करना चाहिए.
  • रात को मेकअप क्लीन करना और फिर स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें.
  • हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए, जैसे बार-बार फेस को हाथ न लगाएं और बारिश का पानी लग गया हो तो फेस को अच्छी तरह सुखाना चाहिए.
  • चेहरे पर पिंपल्स हैं तो फोड़ने की गलती न करें, नहीं तो चेहरे पर दाग-धब्बे हो सकते हैं.
  • बारिश के दिनों में तली-भुनी और मसालेदार चीजें खाने से भी परहेज करना चाहिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.