Local & National News in Hindi

छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया फैसला

24

इस समय सावन का महीना चल रहा है. कांवड़ियों का रेला सड़कों पर दिखाई दे रहा है. सावन की महाशिवरात्री को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. दिल्ली-NCR के नोएडा में भी 23 जुलाई को कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक, शिव मंदिरों में कल होने वाले जलाभिषेक की वजह से सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है. जो स्कूल आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में अभी तक छह जिलों में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है. जिन जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है, उनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, बदायूं, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद हैं. दरअसल, इनमें से पांच जिले दिल्ली-हरिद्वार रूट पर पड़ते हैं. इन रूट पर इस समय कांवड़िया ही कांवड़िया नजर आ रहे हैं. इसी के चलते महाशिवरात्रि पर इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है.

सावन की महाशिवरात्रि क्यों है खास?

आपको बता दें कि सावन की महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की याद में मनाया जाता है. यह दिन शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. लोग व्रत रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और रातभर शिव की आराधना में लीन रहते हैं. महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. वही लड़के-लड़कियां अच्छे जीवनसाथी की कामना के लिए शिव की पूजा करते हैं.

शिव मंदिरों में उमड़ती है भीड़

वहीं कांवड़ियां भी रास्ते में पड़ने वाले शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं. ऐसे में सुबह से ही भारी भीड़ के चलते स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जगह-जगह जाम के चलते बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं. इसी को देखते हुए कई जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है.

सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति का सबसे पावन समय माना जाता है. इस बार 2025 में सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हुई है और यह 9 अगस्त तक चलेगा. इस पूरे महीने में हर सोमवार और खास तौर पर सावन शिवरात्रि का विशेष धार्मिक महत्व होता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.