छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया फैसला
इस समय सावन का महीना चल रहा है. कांवड़ियों का रेला सड़कों पर दिखाई दे रहा है. सावन की महाशिवरात्री को देखते हुए यूपी के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. दिल्ली-NCR के नोएडा में भी 23 जुलाई को कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक, शिव मंदिरों में कल होने वाले जलाभिषेक की वजह से सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है. जो स्कूल आदेश का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में अभी तक छह जिलों में सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है. जिन जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है, उनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, बदायूं, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद हैं. दरअसल, इनमें से पांच जिले दिल्ली-हरिद्वार रूट पर पड़ते हैं. इन रूट पर इस समय कांवड़िया ही कांवड़िया नजर आ रहे हैं. इसी के चलते महाशिवरात्रि पर इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.