Local & National News in Hindi

5 दिन में 132 करोड़ छापकर छा गई ‘सैयारा’, श्रद्धा कपूर ने भी बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ देख डाली फिल्म!

34

‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म के चर्चे बॉलीवुड की गली-गली में हो रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किए जा रही है. फिल्म को बड़े-बड़े सितारों ने सराहा है. श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ ‘सैयारा’ देखी. इस रोमांटिक जोड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म देखने के बाद दोनों अपनी सीट से उठकर थिएटर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में श्रद्धा कैजुअल लुक दिखाई दे रही हैं. उनके साथ राहुल भी हैं. दोनों कैमरों से बचते हुए थिएटर के बाहर की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले, श्रद्धा कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर थिएटर से एक वीडियो क्लिप शेयर की थी, जिसमें वह ‘सैयारा’ देख रही थीं. उन्होंने अहान पांडे के डेब्यू की तारीफ़ करते हुए लिखा, “सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे.”

श्रद्धा ने दिल खोलकर की ‘सैयारा’ की तारीफ

श्रद्धा ने अहान पांडे, अनीत पड्डा और मोहित सूरी को टैग भी किया. एक अन्य स्टोरी में, उन्होंने लिखा कि यह फिल्म ‘पूरी तरह से जादू’ है और बहुत लंबे समय के बाद किसी फिल्म को देखकर वह इतनी इंप्रेस हुई हैं. उन्होंने लिखा, “प्योर सिनेमा…प्योर ड्रामा…प्योर जादू. उफ्फ…बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया है.” एक्ट्रेस ने ‘सैयारा’ से अपने पसंदीदा पल का भी खुलासा किया, और उस पल का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जब अहान पांडे का किरदार अनीत पड्डा को जंबोट्रॉन पर देखता है और घुटनों के बल गिर जाता है.

श्रद्धा और राहुल के डेटिंग की खबरें

श्रद्धा ने लिखा कि इस पल के लिए 5 बार देखूंगी. श्रद्धा और राहुल की बात करें तो, उनके रिश्ते की अफवाहें 2024 में आनी शुरू हुईं, जब उन्हें बार-बार पब्लिक प्लेस पर साथ देखा जाने लगा. हालांकि श्रद्धा ने डेटिंग की अफवाहों पर पब्लिकली कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने जीवन में एक जरूरी रिश्ते का हिंट दिया है. उन्होंने कॉस्मोपॉलिटन को बताया, “मुझे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना, फिल्म देखना, डिनर पर जाना या घूमना-फिरना बहुत पसंद है. मुझे साथ में समय बिताना या साथ में कुछ न करना भी पसंद है.”

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.