Local & National News in Hindi

लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब फ्री में नहीं मिलेगा व्हीलचेयर, देने होंगे 50 रुपये

29

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली व्हीलचेयर सुविधा अब फ्री नहीं रही. इसके लिए यात्रियों को शुल्क देना होगा. पहले यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती थी, लेकिन इस सुविधा के लिए अब यात्रियों को 50 रुपये प्रति व्हीलचेयर और 500 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में देने होगा. इसके अलावा, यदि यात्री अटेंडेंट के साथ व्हीलचेयर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए अतिरिक्त 150 रुपये का शुल्क देना होगा. यह व्यवस्था चारबाग स्टेशन पर हाल ही में खोले गए जनसुविधा केंद्र के माध्यम से लागू की गई है. यह रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में आता है.

यात्री एसोसिएशन का विरोध

इस नए नियम को लेकर दैनिक यात्री एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने इसे यात्री हितों की अनदेखी बताते हुए कहा, “व्हीलचेयर जैसी मूलभूत सुविधा, जो पहले मुफ्त थी, उस पर अब शुल्क लगाना गलत है. यह विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा. उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से करने की बात भी कही.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुल 13 व्हीलचेयर उपलब्ध हैं, जो पहले आधार कार्ड के आधार पर निःशुल्क प्रदान की जाती थीं. हालांकि, अब जनसुविधा केंद्र, जो रेलवे कोर्ट के पास एस्केलेटर के निकट प्राइम लोकेशन पर स्थित है. केंद्र द्वारा व्हीलचेयर के लिए शुल्क और सिक्योरिटी मनी लागू करने का निर्णय लिया गया है.

कौन सी व्हीलचेयर फ्री

चारबाग स्टेशन पर व्हीलचेयर के लिए निःशुल्क सेवा है. लेकिन यह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर डिप्टी कॉमर्शियल दफ्तर में मिलती है. अमूमन यात्री यहां तक पहुंच नहीं पाता है. अन्य प्लेटफॉर्मों पर जाने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा और भी मुश्किल हो जाती है. इसके विपरीत जनसुविधा केंद्र की लोकेशन के कारण यात्रियों को वहां व्हीलचेयर आसानी से मिल जाती है, लेकिन अब इसके लिए शुल्क देना अनिवार्य है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.