जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से लेकर कांग्रेस पार्टी तक इसे लेकर मुखर हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस नेतादिग्विजय सिंह, नासिर हुसैन, गुलाम अहमद मीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें गुलाम अहमद मीर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्टेटहुड देने का वादा किया था. मगर, अब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिला है.हमने किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते नहीं देखा. ये मोदी जी की मेहरबानी है.
कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2021 में कहा था कि हम परिसीमन करेंगे, उसके बाद चुनाव करवाएंगे फिर जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुट रीस्टोर करेंगे.हमने उस समय कहा था कि पहले चुनाव करवाइए, स्टेट रीस्टोर कीजिए और उसके बाद परिसीमन करवाइए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.