Local & National News in Hindi

हरियाली अमावस्या 2025: पक्षियों के लिए छत पर दाना डालना चाहिए या नहीं? भ्रम करें दूर,एक्सपर्ट से जानें

29

हरियाली अमावस्या 2025:ज्योतिष शास्त्र में पक्षियों को दाना डालना शुभ ही माना जाता है, लेकिन हाल के दिनों में इस पर कुछ सूत्रों का कहना है कि छत पर पक्षियों को दाना डालना अशुभ है, तो अगर आप भी इस विषय पर भ्रमित हैं तो हमारी इस खबर को पूरा पढ़ लिजिए.

हम बचपन से पक्षियों को दाना डालने की बात को पुण्य कार्य मानते आ रहे हैं लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या यही पुण्य कार्य अगर हम छत पर करें तो क्या ये शुभ से अशुभ में परिवर्तित हो जायेगा.तो अगर आपके मन में भी यही विचार है तो आईये विषय पर ज्यादा आचार्य राकेश मोहन गौतम से जान लेते हैं.

आचार्य राकेश मोहन गौतम के अनुसार सदियों से ज्योतिष का आधार स्तंभ वैदिक ज्योतिष को ही माना जाता है, धीरे-धीरे ज्योतिष के एक या दो आधारों को लेकर तमाम नई नई शाखाएं विकसित हो गई, जिनका प्रभाव समग्र नहीं है.इसी प्रकार जानकारी में आया की छत पर दाना डालना राहु के प्रभाव को खराब करना है. यह विचार ज्योतिष की आधारभूत धारणा के विपरीत है.

मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है

वैदिक ज्योतिष के अनुसार मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा है. सृष्टि में निमित्त पशु-पक्षी, व्यक्ति सभी की सेवा कभी भी दोषों को जन्म नहीं दे सकती, वरन वो तो ग्रहों की अशुभता को कम करती है.पक्षियों को छत पर दाना डालना गृह मालिक के लिए शुभता ही लायेगा ऐसा करने से कभी भी राहु या कोई अन्य ग्रह पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ सकता.चाहे स्थान कोई भी, आप छत,बालकनी,खिड़की आंगन,अहाता,पार्क कहीं पर पक्षियों को दाना डालेंगे तो वो आपको

शुभता और पुण्य ही प्रदान करेंगे.

पक्षियों को दाना डालने के शुभ फल

पक्षियों को दाना डालने से पितर भी प्रसन्न होते हैं और शुभ फल देने हैं.

अमावस्या के दिन पक्षियों को दाना अवश्य डालना चाहिए.

कबूतरों को दाना डालना पुण्य का काम माना जाता है,ऐसा माना जाता है कि इससे ग्रह दोष मिटते हैं.

इससे आपके कर्मों में सुधार होता है और सौभाग्य आकर्षित होता है.

वहीं इससे आपका बुध और बृह्स्पति दोनों ही ग्रह मजबूत होते हैं, जिससे आपकी बुद्धि और व्यावसायिक समझ बेहतर होती है.

पक्षियों को दाना डालने से नकारात्मकता दूर होती है.

साथ ही वित्तीय संघर्ष और रिश्तों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.

इससे ग्रहों की ऊर्जा को संतुलित किया जा सकता है.

इससे आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

इन बातों का ख्याल रखेंगे तो कुछ नहीं होगा अशुभ

पक्षियों को दाना डालते समय एक बात का विशेष ख्याल रखें उस साथ की साफ सफाई का ध्यान रखें.

पक्षियों के लिए खाने का ही नहीं पानी भी प्रबंध रखें.

पक्षियों को दाना खिलाने का समय और स्थान उपयुक्त करें.हो सके तो सुबह और शाम को दाना डालें.

पक्षियों के आहार के लिए क्या अनुकूल है वहीं दें.उदाहरण के लिए गर्मियों में पक्षियों को बाजरा डालना वर्जित है क्योंकि वो अधिक गर्मी प्रदान करता है जो पक्षियों को हानि पहुंचाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.