क्या सच में ऋषभ पंत अब नहीं खेलेंगे? क्या इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा वो सच है? या फिर उसने डर के मारे पंत की इंजरी पर वैसा बयान दे दिया? ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर अपडेट्स और बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि, अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की इंजरी कितनी गंभीर है? इंजरी छोटी है या बड़ी? लेकिन, उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ लियम डॉसन ने अपना फैसला सुना दिया है. उनके मुताबिक वो अब पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में आगे खेलते हुए नहीं देख पा रहे.
ऋषभ पंत इस मैच में आगे नहीं खेलेंगे- लियम डॉसन
मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए लियम डॉसन ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि वो एक कमाल के खिलाड़ी हैं. लेकिन, उन्हें जो इंजरी हुई है वो मामूली नहीं लग रही. मैं उम्मीद करता हूं कि सबकुछ ठीक होगा. लेकिन, मैं उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में अब आगे और खेलता हुआ नहीं देख पा रहा.
लियम डॉसन के बयान के पीछे कहीं पंत का डर तो नहीं?
खैर, ऋषभ पंत आगे खेलेंगे या नहीं, ये तो उनकी स्कैन रिपोर्ट बताएगी. लेकिन, लियम डॉसन का उन्हें लेकर मैच में आगे ना खेलने वाला दिया बयान किसी और वजह से भी हो सकता है. डॉसन के वैसा कहने के पीछे पंत का डर भी हो सकता है. दरअसल, लियम डॉसन एक स्लो लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं. और स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 131 और औसत 88 का है. स्लो लेफ्ट आर्म स्पिनर की कम से कम 200 गेंदें खेल चुके बल्लेबाजों के बीच टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.